फूडी लोगों के
लिए दिल्ली में
फूड फेस्टिवल शुरू 

Trending

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल
स्टेडियम में दिल्ली टूरिज्म फूड फेस्टिवल
 शुरू हो गया है जो 12 मार्च तक चलेगा।

इसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक
 के लजीज व्यंजनों का मजा लिया जा सकता
 है। यहां तिहाड़ जेल के कैदियों की बनाई
 कूकीज, ब्राउनी और गुझिया भी बिक रही है।

फूड फेस्टिवल में अरेबियन, मैक्सिकन,
चाइनीज, तुर्की और जापानी खाने
का स्वाद भी चखा जा सकता है।

दिल्ली टूरिज्म फूड फेस्टिवल 50 मशहूर
 रेस्तरां, होटल और टूरिज्म कॉरपोरेशन
के सहयोग से लगा है।

इस फेस्टिवल में एंट्री फ्री है। साथ ही
यहां कई कल्चरल इवेंट भी हो रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here