KMC मेरे लिए
मंदिर की तरह:
गंधर्व दीवान

Trending

'द ज़ोया फैक्टर' और 'शिद्दत'
जैसी फिल्म कर चुके एक्टर गंधर्व दीवान
अपने कॉलेज KMC पहुंचे।

एक्टर ने बताया- मेरे मार्क्स
बहुत कम आते थे। मैंने ईसीए कोटा के
जरिए अप्लाई किया था। 

गंधर्व दीवान ने याद किया- जिस कॉलेज
में मैं थिएटर के माध्यम से ऑडिशन के लिए
जाता था, वहां का ग्रुप कहता था, ‘हम डीयू
के दूसरे सबसे अच्छे ग्रुप हैं।’

एक्टर ने बताया- मैं हमेशा सबसे
अच्छे थिएटर ग्रुप को लेकर एक्साइटेड
रहता और वह था 'द प्लेयर्स। 

गंधर्व दीवान ने कहा- केएमसी पॉश
कॉलेज नहीं है, लेकिन यह कल्चरल एक्टिविटीज
को काफी महत्व देता है। मैं रिलीजियस नहीं,
लेकिन यह मेरे लिए पूजा की जगह है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here