Trending
26 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म
‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ इन दिनों चर्चा में है।
पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर महात्मा गांधी
की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का पक्ष
दिखाने की कोशिश का जा रही है।
फिल्म का ट्रेलर-टीजर में दावा किया
जा रहा है कि जिस गोडसे को अपनी बात कहने
का कभी मौका नहीं मिला, वो इस फिल्म के
जरिए कुछ बताना चाह रहा है।
फिल्म भले ही काल्पनिक है, लेकिन
इसमें जो डायलॉग हैं वो गांधी और गोडसे
के विचारों के टकराव को दिखाते हैं।
फिल्म के जरिए पहली बार नाथूराम गोडसे और
महात्मा गांधी को आमने-सामने दिखाया जाएगा।
फिल्म में नाथूराम गोडसे का किरदार
निभाने वाले चिन्मय मंडलेकर किरदार को
समझने के लिए कई किताबें पढ़ीं।
चिन्मय मंडलेकर ने गोडसे द्वारा अदालत में
दिए गए आखिरी बयान को कई बार सुना।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here