गैंगस्टर
कैलाश मांजू ने
उगले राज
Trending
राजस्थान के गैंगस्टर कैलाश मांजू ने
दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।
वह इस समय नेपाल में है।
जोधपुर में एक प्रॉपर्टी के मामले में पुलिस
उसके पीछे लगी तो वह नेपाल चला गया। वह
अपने साथ अपने परिवार को भी ले गया।
जोधपुर के भाटेलाई पुरोहितान गांव का
कैलाश मांजू सरपंच था। पुलिस में कई मुकदमे
दर्ज हुए तो उसने पत्नी को सरपंच बना दिया।
कैलाश मांजू पर मर्डर, फिरौती और अवैध
वसूली के 42 मुकदमों के साथ ही पाकिस्तान से
फंडिंग और ऑटोमैटिक हथियारों की सप्लाई का
आरोप है। सुरक्षा एजेंसी NIA उसे ढूंढ रही है।
मांजू के खिलाफ पहला मामला 2003 में
दर्ज हुआ था। उसने 20 फरवरी 2016 में सरेंडर
किया। जमानत मिलने पर वह फिर से अपराध
करने लगा। 2017 में वह इनामी बदमाश
घोषित होने पर नेपाल भाग गया।
उसकी पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर और
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस
बिश्नोई से भी दुश्मनी है।
कैलाश मांजू के अनुसार लॉरेंस
राजस्थान में एंट्री करना चाह रहा था। उसने
मांजू पर कई बार हमले की साजिश रची और
2 शूटर को मारने की सुपारी दी।
मांजू के अनुसार जोधपुर में उनका एंटी
गणेश मांजू और 007 गैंग चल रहा है। मांजू के
खिलाफ पुलिस ने ऐसे मामले दर्ज किए जिसमें
उनका नाम ही नहीं था। जिस दिन वहां ईमानदार
अधिकारी आएंगे, वह सरेंडर कर देगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here