14 महीने तक पेशाब
नहीं कर पाई लड़की

Trending

डॉक्टर्स के मुताबिक एक हेल्दी इंसान
का दिन में 4 से लेकर 8 बार तक
यूरिन पास करना नॉर्मल है।

 डयबिटिक लोगों में यह आंकड़ा
बढ़कर 10-12 तक भी पहुंच जाता है।

ठंडे देशों में जहां लोग ज्यादा पानी नहीं पीते
वहां के लोग 2 से 3 बार ही पेशाब करते हैं।

मगर क्या आप यकीन करेंगे कि कोई
14 महीने यानी एक साल से भी ज्यादा समय से
यूरिन पास न करे। जी हां, ऐसा हुआ है ब्रिटेन में।

लंदन की रहने वाली ईल एडम्स  को
अजीबोगरीब बीमारी हुई है, जिसके चलते
उन्हें यूरिन नहीं आता था। 

जांच हुई तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।
एडम्स के यूरिनरी ब्लैडर में 1 लीटर यूरिन
भरा था। जबकि इंसानों के ब्लैडर में 600 ml
यूरिन ही जमा हो सकता है। 

एडम्स को पेशाब करने की जरूरत
महसूस नहीं हो रही थी और न ही उसे किसी
तरह की दिक्कत हो रही थी।

डॉक्टर्स ने ऑपरेशन की मदद से एडम्स
के ब्लैडर में नली लगाई गई। जिसके बाद
उनका ब्लैडर खाली हुआ।

डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसी संभावना है कि
उन्हें हमेशा नली के सहारे ही यूरिन पास करना होगा।
लंबे समय तक काम न करने के चलते उनका
यूरिन सिस्टम काफी हद तक खराब हो चुका है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here