गोवा में लगी
अबतक की सबसे
भीषण आग
Trending
गोवा के जंगलों में लगातार छठे दिन भी
आग लगी हुई है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट लगातार
इसे बुझाने की कोशिश में जुटा है।
आग बुझाने के लिए भारतीय नौसेना
की मदद ली जा रही है। नेवी के हेलीकॉप्टर
'लार्ज एरिया एरियल लिक्विड डिस्पर्सन
इक्विपमेंट' के साथ कई उड़ान भरेंगे।
अधिकारियों के अनुसार आग महादेई
वाइल्डलाइफ सेंचुरी के कई हिस्सों में
फैल चुकी है। ये अब तक गोवा के जंगलों
में लगी सबसे भीषण आग है।
कोरटेलिम और मोरलेम जैसे इलाकों में लगी
आग बुझाने के लिए करीब 17 टन पानी का आग
पर छिड़काव किया जा चुका है, लेकिन अभी
तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here