ईयर एंड में 65 हजार
रुपए प्रति 10 ग्राम
मिलेगा सोना

Utility

सोने की कीमतों में तेजी देखनेको
मिली है। यही कारण है कि सोना58 हजार
के पार निकल गया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स
एसोसिएशन के मुताबिक, 16 मार्च को
सोना 213 रुपए महंगा होकर 58,115 रुपए
प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट का
कहना है कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के
कारण इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार
रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

999 प्योरिटी वाली चांदी की बात
करें तो इसकी कीमत में आज गिरावट देखने
को मिली है, जिसके कारण चांदी 66,500 रुपए
प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

नए नियम के तहत 1 अप्रैल से छह
डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग
के बिना सोना नहीं बिकेगा।

आधार कार्ड पर 12 अंकों के कोड की तरह
से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here