शादी के लिए
28 KM
पैदल चला दूल्हा
Trending
ओडिशा के रायगढ़ा जिले में कॉर्मशियल
गाड़ियों के ड्राइवरों की हड़ताल एक दूल्हे
नरेश प्रस्का की परेशानी का सबब बन गई।
हड़ताल की वजह से दूल्हा पक्ष के लोग
गाड़ियों का इंतजाम नहीं कर सके। इसके बाद
दूल्हा और परिवार के लोग 28 किमी
पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचे।
अब दूल्हे और उसके परिवार के
पूरी रात पैदल चलने का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शादी होने के बाद
दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन के घर में रुके रहे।
हड़ताल वापसी का इंतजार करते रहे।
ओडिशा में ड्राइवरों के एक संगठन
एकता महासंघ ने बीमा, पेंशन और कल्याण बोर्ड
गठित करने को लेकर बुधवार को
अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी।
फिलहाल सरकार के अश्वासन के
बाद ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल
90 दिनों के लिए स्थगित कर दी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here