हिजाब गर्ल ने
विवाद के बाद
कॉलेज छोड़ा

Trending

पिछले साल कर्नाटक की हिजाब गर्ल खूब
चर्चा में रही और दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी।
इस पर सुप्रीम कोर्ट में भी जिरह हुई।

सोशल मीडिया पर हिजाब गर्ल को
लेकर मीम्स बने। कई लोगों ने तारीफ की,
विदेश में पढ़ाई के लिए ऑफर मिले,
तो कुछ लोगों ने विरोध भी किया।

हिजाब गर्ल मुस्कान खान का कहना है
कि दुनिया में तो उनकी वाहवाही हुई, लेकिन जो
कुछ उनके और लउनके परिवार वालों के साथ
हुआ उसे वो कभी नहीं भूल सकती।

मुस्कान बताती हैं, कॉलेज में जो हुआ,
उस पर हर किसी ने मुझ पर कमेंट किए।
रिश्तेदार अब्बू से कहने लगे कि इसे
कॉलेज क्यों भेजा।

उस घटना के बाद दुनिया में इज्जत तो
मिली पर मुस्कान के अपने ही उसे कोस रहे।
मुस्कान के पिता को कई कट्टरवादी
लोगों की धमकी भी मिली।

मुस्कान ने बताया 'घर में सभी लोग
डर गए थे। कई महीने हम सोए नहीं,
ठीक से खाना नहीं खाया, अम्मी हमेशा
कहती थी कि तूने ऐसा क्यों किया।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here