उधार का फोटोशूट, डॉक्टर ने किया
डांस से मना, ऋतिक खुद बने अपने खुदा
किस्मत से मिली
'कहो न प्यार है'
ऋतिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है।
2019 में ब्रिटेन के फेमस न्यूज पेपर ने
‘सेक्सिएस्ट एशियन मेल' रैंकिंग में
ऋतिक को टॉप पोजीशन दी।
फोटोशूट के लिए ऋतिक के पास पैसे
नहीं थे। ऋतिक ने डब्बू रत्नानी से रिक्वेस्ट
की, ‘मेरा पोर्टफोलियो बना दीजिए, पैसा
कमाते ही आपको पे करूंगा।’
ऋतिक पहली फिल्म पिता राकेश रोशन
के साथ करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने
बेटे को काम देने से मना कर दिया।
फिर ऋतिक ने कई ऑडिशन दिए।
'कहो न प्यार है' के लिए राकेश रोशन को
नया चेहरा चाहिए था इसलिए यह फिल्म
किस्मत से ऋतिक को मिली।
फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।
ऋतिक बेहतरीन डांसर हैं। एक समय
रीढ की हड्डी में दिक्कत के चलते डॉक्टर्स ने
ऋतिक को एक्टिंग छोड़ देने की सलाह दी।
ऋतिक कई महीने डिप्रेशन में रहे, लेकिन
फिर अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर
काम किया और अपनी प्रॉब्लम को दूर किया।
ऋतिक बचपन में हकलाते थे। लोग उनका
मजाक बनाते। उनका कोई दोस्त और
गर्लफ्रेंड नहीं थी। प्रैक्टिस के बाद
ऋतिक की यह समस्या दूर हुई।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here