एक वोट से ऑस्कर से
चूकी थी महबूब खान की
'मदर इंडिया'

Trending

95वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार भारत
को दो अवॉर्ड मिले हैं। इतने सालों में केवल
13 भारतीयों को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिल पाया,
जिनमें से 8 लोग ही जीते हैं।

फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट
ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं,
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट
फिल्म का अवॉर्ड अपने काम किया।

95 साल में भारत की तरफ से 50 बार
ऑस्कर के लिए फिल्में भेजी गईं। गांधी,
स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों को ऑस्कर
मिला भी, लेकिन ये भारतीय फिल्में नहीं थीं। 

अभी तक मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे
और लगान ही ऐसी फिल्में हैं जो ऑस्कर के
फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंच पाई हैं,
मगर इन्हें भी अवॉर्ड नहीं मिला।

एफएफआई ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर
फिल्म कैटेगरी 29वें एकेडमी अवॉर्ड में अपनी
पहली ऑफिशियल एंट्री भेजी थी, जो थी मदर
इंडिया। ये फिल्म सिर्फ एक वोट से 'नाइट
ऑफ कैबिरिय' से हार गई थी।

55वें एकेडमी अवॉर्ड में ‘भानु अथैया’
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन के लिए ऑस्कर
जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। 

भानु अथैया ने 1982 में आई रिचर्ड एटनबर्ग
की फिल्म गांधी के लिए ये अवॉर्ड जीता था जिसे
उन्होंने जॉन मोलो के साथ शेयर किया।

1992 में 64वें एकेडमी अवॉर्ड में बंगाली
डायरेक्टर सत्यजीत रे को ऑनरेरी लाइफटाइम
अचीवमेंट एकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया। इस
कैटगरी में अवॉर्ड पाने वाले वे पहले भारतीय हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here