PPF बनाम RD
कौन-सा सही
Trending
अगर आप इन दिनों पैसा निवेश करने के
लिए कोई ऐसी स्कीम की तलाश में हैं तो पब्लिक
प्रॉविडेंट फंड (PPF) और रिकरिंग डिपॉजिट
(RD) स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।
हम आपको इन स्कीम्स के बारे में
बता रहे हैं ताकि आप अपनी जरूरत के
हिसाब से इनमें निवेश कर सकें।
PPF अकाउंट को केवल 500 रुपए में खोला
जा सकता है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम
1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं।
यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में
नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के
बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस RD पर फिलहाल
6.2% सालाना ब्याज मिल रहा है। कोई भी
व्यक्ति इसका खाता आप पोस्ट ऑफिस के
अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें