3200 करोड़ की
संपत्ति बेटे को नहीं देंगे
जैकी चैन
Entertainment
जैकी चैन दुनिया के वो हीरो हैं,
जिन्होंने कुंग्फू और मार्शल आर्ट को
फिल्मों में पॉपुलर किया।
आज जैकी चैन का 67वां बर्थडे है,
क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में एक्स्ट्राऑर्डिनरी
दिखने वाले जैकी की असल जिंदगी भी
काफी दिलचस्प और फिल्मी है।
जैकी चैन का जब जन्म हुआ तो उनके
परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी।
पिता के पास हॉस्पिटल का बिल भरने तक के पैसे
नहीं थे इसलिए उन्होंने जैकी को एक अमीर ब्रिटिश
डॉक्टर कपल को बेचने का फैसला किया।
जैकी को उनके पिता बेचने जा ही रहे थे
कि उन्हें रास्ते में एक दोस्त की मदद मिल गई।
जैकी ने खुद इसका खुलासा ‘फ्राइडे नाइट विद
जोनाथन रॉस’ चैट शो में किया था।
एक्टर ने एक शो में बताया कि वो 9वें नहीं,
12वें महीने में पैदा हुए थे। कई डॉक्टर्स उनके
इस दावे को खारिज कर चुके हैं। डॉक्टर्स का
मानना है कि मेडिकली ऐसा संभव नहीं।
एक्टर की मां ली-ली चैन का
शंघाई अंडरवर्ल्ड के साथ नाम जुड़ चुका है।
एक बार अफीम की तस्करी करने पर
उन्हें अरेस्ट भी किया गया था।
जैकी चैन 5 साल की उम्र से
फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते आए हैं।
8 साल की उम्र में जैकी बिग एंड लिटिल
वॉन्ग टिन बार में दिखे थे।
1972 की फिल्म ‘फिस्ट ऑफ फ्यूरी’
में जैकी ट के लिए ब्रूस ली के बॉडी डबल बने।
1978 में जैकी को ब्रूस ली के साथ
‘स्नेक इन द ईगल्स शैडो’ में काम मिला।
1975 की एडल्ट फिल्म 'ऑल इन द फैमिली'
में जैकी चैन को कास्ट किया गया। उस समय वे
काफी तंगी में थे और उन्हें पैसों की जरूरत थी।
ऐसे में उन्होंने फिल्म में पूरे न्यूड सीन दिए थे।
जैकी चैन दुनिया के सबसे अमीर
एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन वो अपनी संपत्ति
अपने बेटे को नहीं देना चाहते।
एक इंटरव्यू में जैकी ने कहा,
‘ये संपत्ति मेहनत से कमाई है और मैं इसे बेटे को
देकर बर्बाद नहीं करना चाहता।’ जैकी के बाद
उनकी पूरी संपत्ति दान की जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here