ड्रग्स तस्करी करते पकड़ी जा चुकी है निधि
कंझावला केस में अंजलि
की दोस्त को लेकर खुलासा
दिल्ली के कंझावला केस में अंजलि की
दोस्त निधि को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
निधि दो साल पहले आगरा कैंट रेलवे स्टेशन
पर ड्रग्स तस्करी करते हुए पकड़ी गई थी।
उसके पास से 10 किलो गांजा जब्त किया
था। GRP ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज
दिया था, जिसके बाद 18 जनवरी 2021
को उसे जमानत मिल गई ।
दिल्ली में 31 दिसंबर की रात अंजलि सिंह
के साथ जब हादसा हुआ, तो उसके साथ
स्कूटी पर निधि भी सवार थी।
हादसे के बाद वह मौके से भाग गई। बाद
में CCTV फुटेज भी सामने आया था।
पुलिस ने निधि को पूछताछ के लिए
बुलाया। इस दौरान उसके ड्रग कनेक्शन
की बात सामने आई।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here