विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साल की शुरुआत शुक्रवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा के साथ की। विक्की की मां और कटरीना की सास वीना कौशल भी साथ थीं।
मंदिर में कटरीना कैफ बिना मेकअप के नजर आईं। वह सिंपल हरे रंग की सलवार सूट में थीं, जबकि विक्की वाइट शर्ट और पैंट में दिखे
कटरीना कैफ ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा के दौरान अपने सिर पर दुपट्टा डाले रखा।
विक्की की मां वीना कौशल भी कपल के साथ नजर आईं।
विक्की और कटरीना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं।
एक फैन ने लिखा, "कटरीना के लिए रिस्पेक्ट है।' एक-दूसरे फैन ने लिखा, "प्यारा परिवार, भगवान आप सभी का भला करे।"