22 अप्रैल से
शुरू होगी
चारधाम यात्रा
Trending
यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल
को खुलेंगे तो वहीं, केदारनाथ 25 अप्रैल
और बद्रीनाथ 27 अप्रैल को खुलेगा।
बिना रजिस्ट्रेशन के सरकार चारधाम यात्रा
की इजाजत नहीं देती। इसके लिए आधार कार्ड,
फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करना होता है।
रजिस्ट्रेशन की फीस नहीं लगती।
यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह
से होता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए
touristcare.uk.gov.in पर क्लिक करें।
Tourist Care Uttarakhand नाम के
ऐप को डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन किया
जा सकता है। टोल फ्री नंबर 01351364 के
जरिए भी पंजीकरण करा सकते हैं।
चारधाम की यात्रा पूरी होने पर
एक सर्टिफिकेट मिलता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here