'राता लम्बिया' गाने पर डांस करेंगे कपल
कियारा-सिद्धार्थ की
मेहंदी-संगीत की तारीख पक्की
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवणी
और सिद्धार्थ मल्होत्रा फरवरी की शुरुआत
में शादी करने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल
के प्री वेडिंग फक्शंन, गेस्ट लिस्ट सहित
कई डीटेल्स सामने आई हैं।
कियारा अडवणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
मेहंदी संगीत पर अपनी फिल्म 'शेरशाह' के गाने
‘राता लम्बिया’ पर डांस करने वाले हैं।
कपल की शादी की गेस्ट लिस्ट
में मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, अश्विनी
यार्डी जैसे सेलिब्रेटी शामिल हैं।
मेहंदी और संगीत सेरेमनी
4 और 5 फरवरी को है। शादी के बाद
कियारा और सिड इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक
शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा अडवणी
और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रिसेप्शन पार्टी
राजस्थान के किसी शहर में होगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here