हिंदुस्तान यूनिलीवर
की शुरुआत
ब्रिटेन में हुई थी
Trending
भारत के 10 में से 9 घरों में
रोजमर्रा हिंदुस्तान यूनिलीवर के
प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर अपने नाम से
भारतीय कंपनी लगती है, लेकिन इसका
कनेक्शन ब्रिटेन और नीदरलैंड से है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर की पैरेंट कंपनी
यूनिलीवर है। साल 1888 ब्रिटेन के ‘लीवर ब्रदर्स’
ने साबुन बनाने वाली लीवर ब्रदर्स कंपनी
की शुरुआत की।
बेहद कम समय में कंपनी का
सनलाइट साबुन मशहूर हो गया, लेकिन
1930 के स्वदेशी आंदोलन के समय
साबुन की बिक्री घटने लगी।
लीवर ब्रदर्स ने गिरती सेल को देख
नीदरलैंड्स की मार्जरिन यूनि (भारत में डालडा
बेचने वाली कंपनी) के साथ मर्जर कर लिया।
यूनिलीवर की 1934 तक तीन कंपनियां,
हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी,
लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड और यूनाइटेड ट्रेडर्स
लिमिटेड देश में अलग-अलग काम कर रही थीं।
धीरे-धीरे इसी तरह यूनिलीवर का बिजनेस भारत
में फैलता गया। 1996 में जब कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स
के मार्केट में उतरी तब लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड
कंपनी का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर हो गया।
HUL ने एक और टाटा कंपनी,
लैक्मे लिमिटेड की 50% हिस्सेदारी खरीदी है।
आगे चलकर 1998 में लैक्मे पूरी तरीके
से HUL का ब्रांड हो गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here