सुप्रीम कोर्ट घूमना
है, फॉलो करें
आसान स्टेप्स

Trending

आप सुप्रीम कोर्ट जाकर कोर्ट रूम,
जजेस लाइब्रेरी और म्यूजियम
देख सकते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट घूमने के लिए कोई फीस
नहीं देनी पड़ती। हर शनिवार सुबह 10 बजे से
1 बजे तक के लिए कोर्ट को कॉमन
पब्लिक के लिए खोला जाता है।

इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स
को फॉलो करना पड़ेगा। सबसे पहले
guidetour.sci.nic.in पर जाएं
और गाइडलाइन्स को पढ़े।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक
करके खुद को रजिस्टर करें। वहां आपको
टाइम स्लॉट भी सिलेक्ट करना होगा। फॉर्म
फिल करने के बाद इसे समिट कर दें।

फॉर्म समिट करने के बाद इसकी
डिटेल्स मेल या मैसेज के जरिए आपको
भेज दिया जाएगा। 

सुप्रीम कोर्ट में फोटो लेने की मनाही है,
लेकिन टूर की ग्रुप फोटो उसी दिन शाम को
वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है। जहां से
आप फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here