रुपर्ट मर्डोक की
नई मंगेतर कौन?

Trending

मीडिया क्षेत्र के अरबपति कारोबारी
रुपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में 5वीं शादी
करने वाले हैं।

उन्होंने 66 साल की पूर्व पुलिसकर्मी
एन लेस्ली स्मिथ से सगाई की। 

एन लेस्ली स्मिथ की यह तीसरी शादी है।
इससे पहले वह मशहूर सिंगर चेस्टर स्मिथ
की वाइफ थीं। चेस्टर ने 2008 में
दुनिया को अलविदा कहा।

लेस्ली की पहली शादी कैलिफोर्निया के
जॉन बी हंटिंगटन से हुई थी। तब वह 28 साल
की और जॉन 47 साल के थे।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि
जॉन उन्हें फिजिकली, मेंटली और
इमोशनली अब्यूज करते थे।

जॉन से डिवोर्स के बाद एन लेस्ली के मन में
आत्महत्या करने का भी ख्याल आया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here