'सिक्योरिटी हटते ही
सलमान को मार दूंगा'
-लॉरेंस बिश्वोई
Trending
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्वोई ने
सलमान खान को एक बार फिर धमकी दी है।
लॉरेंस ने जेल में रहकर एक इंटरव्यू दिया है।
इंटरव्यू में उसने कहा कि जिस दिन सलमान की
सिक्योरिटी हटी वो उनके जीवन का
अंतिम दिन होगा।
लॉरेंस ने इंटरव्यू में कहा, 'सलमान खान का
अहंकार रावण से भी ज्यादा है, सिद्धू मूसेवाला
भी इतना ही अहंकारी था। मेरा बचपन से बस
एक ही गोल है और वो है उसे मारना।'
लॉरेंस का कहना है कि जब वो चार-पांच
साल का था तभी सलमान ने बिश्नोई समाज के
लिए पूजे जाने वाले काले हिरण को मार दिया था।
तभी से उसके मन में सलमान के प्रति गुस्सा है।
जेल में बंद लॉरेंस का कहना है 'राजस्थान में
हमारे समाज का मंदिर जंभेश्वर जी आकरx
सलमान माफी मांगे। अगर समाज के लोगों ने उन्हें
माफ कर दिया तो फिर मुझे कोई दिक्कत नहीं है।'
लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद
सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से
Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here