जयपुर की
ऐसी कॉलोनी,
जहां रहते हैं तेंदुए

Trending

जयपुर में जंगल की एक कॉलोनी है
जहां तेंदुए रहते हैं। यहां भले ही अलग-अलग
मकान नहीं हैं, लेकिन हर लेपर्ड का एरिया तय है
और वो उसी में रहता है।

यहां रहने वाले लेपर्ड के नाम भी
बेहद खास हैं- यहां हर दिन मंदिर जाने
वाली 'आरती' भी है तो कभी-कभी ही
नजर आने वाली 'शर्मीली' भी। 

हमेशा साथ रहने वाले रोमियो-जूलियट हैं
तो जंगलबुक वाले मोगली का दोस्त बघीरा भी।

फ्लोरा नाम की मादा लेपर्ड झालाना के
जंगलों में सबसे बड़ी मां के रूप में जानी जाती है,
क्योंकि इन्हीं जंगलों में वो चार पीढ़ियों
को जन्म दे चुकी है।

झालाना के जंगलों में किसी जमाने में
एक खदान भी थी, जहां से पत्थर निकाले जाते थे।
अब वहां खनन पर रोक लगी हुई है। 

खदान इलाके में एक मादा लेपर्ड
का राज है, जिसके कारण उसका नाम
रखा गया मिसेज खान।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here