LG ग्रुप के नाम
बदलने की कहानी है
दिलचस्प

Trending

साउथ कोरिया की कंपनी LG दुनिया की सफल
कंपनियों में से एक के तौर पर जानी जाती है। 

करीब 65 साल पहले लकी गोल्डस्टार
नाम से शुरू हुई इस कंपनी ने अपना बाजार
बढ़ाने के लिए नाम तक बदल लिया। 

कंपनी के फाउंडर कू इन-होए का मानना था कि
कंपनी लोगों और उनकी जरूरतों को ध्यान में
रखकर बनती है। LG ने शुरुआत से ही ऐसा किया।

कंपनी ने हाल ही में भारत के बाजार को
ध्यान में रखते हुए ऐलान किया है कि वो देश में
Air Conditioner के पार्ट्स बनाने के लिए
300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

LG आधिकारिक रूप से 1958 में अस्तित्व में आई,
लेकिन इसकी असल शुरुआत 1947 में हुई।

कू इन-होए नाम के बिजनेसमैन ने
जनवरी 1947 में साउथ कोरिया में लकी
केमिकल्स कंपनी की नींव रखी। इसी कंपनी ने
फिर कोरिया को पहली फेशियल क्रीम दी।

क्रीम मशहूर हुई तो कंपनी ने 1955 में
टूथपेस्ट बेचना शुरू कर दिया। कू इन-होए अपने
इस बिजनेस का विस्तार करना चाहते थे,
इसलिए उन्होंने गोल्ड स्टार नाम से कंपनी शुरू की।

कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाती थी।
इसी कंपनी ने नवंबर 1959 में पहला कोरियन
रेडियो बनाया, फिर कंपनी ने टीवी
बनाना भी शुरू किया। 

जनवरी 1983 में जाकर लकी ग्रुप का नाम
बदलकर लकी गोल्डस्टार ग्रुप हो गया। 

विदेशों में बिजनेस का विस्तार करने के लिए
कंपनी ने अपना नाम छोटा कर के LG कर लिया,
ताकि लोगों को ये नाम आसानी से याद हो जाए।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here