माही विज
कोविड पॉजिटिव,
बेटी से दूरी तकलीफदेह 

Trending

एक्ट्रेस माही विज कोविड महामारी की
चपेट में आ गई हैं। माही ने इंस्टाग्राम पर
पोस्ट शेयर कर यह न्यूज शेयर की। 

माही ने लिखा- मुझे कोविड हो गया है।
पहले मुझे फीवर और जुकाम हुआ। सब कह
रहे थे कि टेस्ट मत करवाओ, लेकिन मैंने टेस्ट
करवाया और अब मैं पॉजिटिव हूं।

एक्ट्रेस ने लिखा- मैं अपने बच्चों से दूर हूं।
तारा कहती है मम्मा के पास जाना है।
मैं वीडियो पर तारा को देखती हूं और
मुझे बहुत रोना आता है।

माही ने कहा- ये कोविड पिछले कोविड से
ज्यादा खराब है। मैं बस सबसे यही कहूंगी कि
आप सेफ रहिए और अपना ख्याल रखिए।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें