गुजरात के हैं
शाहरुख के बंगले में
घुसने वाले आरोपी

Trending

शाहरुख खान के बंगले मन्नत में
2 मार्च को 2 लोग दीवार फांद कर घुस गए थे,
ताकि वो शाहरुख को देख सकें।

उन्होंने शाहरुख से मिलने के लिए करीब
8 धंटे इंतजार किया, लेकिन एक्टर से मिलने से
पहले घर के स्टाफ ने उन्हें देख लिया।

इन दोनों लड़को का नाम पठान साहिल
सलीम खान और राम सराफ कुशवाहा बताया
जा रहा है, जो गुजरात के रहने वाले हैं।

बंगले के मैनेजर कोलीन डिसूजा ने दोनों
को पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपियों पर
बिना इजाजत घर में घुसने और इससे जुड़ी
अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here