साड़ी पहनकर नाचे
BJP विधायक
Trending
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के
विदिशा जिले के भाजपा विधायक का
एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में विधायक साड़ी पहनकर
'छम्मक-छम्मक' गाने पर ठुमके
लगाते नजर आ रहे हैं।
विधायक उमाकांत शर्मा सिरोंज में
चैत्र नवरात्र के दौरान होने वाली भव्य
रासलीला और रामलीला में शामिल हुए।
रासलीला के दौरान ब्रज की प्रचलित
परंपरा के अनुसार जब गोपियां कृष्ण जी
को बंदी बना लेती हैं तो उनको छुड़ाने के
लिए आयोजक को मंच पर जाना पड़ता है।
मंच पर जाते ही गोपियों ने
विधायक जी को साड़ी पहना कर
अपनी सखी बना लिया।
इसके बाद सब लोगों ने मिलकर राधा जी
को भेंट चढ़ाई। मंच पर विधायक जी
गोपियों के साथ मिलकर डांस करने लगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here