दो घंटे में 15 से
16 धुन बना सकते हैं
कीरवानी

Trending

एमएम कीरवानी को हिंदी गानों में
सबसे पहले मुकेश भट्ट लेकर आए थे।

कीरवानी ने 90 के दशक में आई नागार्जुन
और मनीषा कोईराला की फिल्म 'क्रिमिनल’
के लिए म्यूजिक कम्पोज किया था।

फेमस म्यूजिशियन ललित पंडित ने
बताया कि उस समय कीरवानी साहब को लैंग्वेज
की प्रॉब्लम थी। इसलिए मुकेश भट्ट ने मुझसे
उनकी हेल्प करने को कहा। 

कीरवानी ने ही 'तू मिले दिल खिले' गाना
कंपोज किया, जिसे फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।

ऑस्कर मिलने के बाद प्रोड्यूसर
मुकेश भट्ट ने कहा, ‘कीरवानी जी को तो बहुत
पहले इस तरह के सम्मान मिल जाने चाहिए थे।
उनके कंपोजिशन बेहद ओरिजिनल हैं।’ 

मुकेश भट्ट का मानना है कि कीरवानी के
'गली में आज चांद निकला' जैसे कई ऐसे गाने हैं,
जो अमर हैं। जो सम्मान उन्हें आज मिला है,
वह बहुत पहले मिल जाना चाहिए था।

कीरवानी के पास 10 हजार से ज्यादा
कंपोजिशन होंगे। संगीत की दुनिया में उनका
बड़ा नाम है। साथ ही वो बहुत प्रैक्टिकल
और किफायती संगीतकार हैं।

आप उनके साथ दो घंटे बिता लें तो
वो आपको 15 से 16 धुन बना कर सुना देंगे।
वो संगीत देने के लिए 10 से 15 दिन
भी नहीं लगाते। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here