ये मछली दूसरी
मछली के मुंह में
देती है अंडे

Trending

माउथब्रूडिंग फिश अपने अंडों को दूसरी
मछली मुंह में छिपाकर रखती है ताकि उनका
ख्याल रखा जा सके और अंडे खराब ना हों।

बंगगाई कार्डिनल फिश नाम की
एक्सवेरियम मछलियां माउथब्रूडर होती हैं।

मादा मछलियां नर मछली के मुंह में तकरीबन 40
अंडे जमा करती हैं। वो मुंह के अंदर तब तक सुरक्षित
रहते हैं जब तक कि उनमें से बच्चे नहीं निकलते।

कई बार मादा मछली दूसरी मादा मछली के
मुंह में भी अंडे देती है। इसमें से लगभग आधे
अंडे किशोरावस्था तक जीवित रहते हैं।

इस दौरान नर और मादा कुछ
नहीं खाते हैं, जिससे धीरे-धीरे उनके खाने
पर भी असर पड़ता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here