इस बार नगालैंड को
मिली पहली
महिला विधायक
Trending
नगालैंड बने करीब 60 साल बीत चुके हैं।
लेकिन अभी तक यहां कोई महिला विधायक
चुन कर नहीं आई थी।
27 फरवरी को नगालैंड में वोटिंग
हुई और आज नई विधानसभा के लिए नतीजे
आए तो हेकानी जखालू ने जीत दर्ज की।
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव
पार्टी (NDPP) के टिकट से हेकानी जखालू
दीमापुर-III विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
47 वर्षीय हेकानी जखालू ने
लंदन से पढ़ाई की है। जखालू एक
पोस्ट ग्रेजुएट महिला हैं।
1963 में नगालैंड को राज्य का
दर्जा दिया गया और 14वीं बार यहां
विधानसभा चुनी जा रही है।
जखालू के अलावा NDPP की ही
सालहुटुआनो क्रूस ने पश्चिमी
अंगामी सीट से जीत दर्ज की है।
वहीं, एटोइजू विधानसभा क्षेत्र से काहुली
सेमा बीजेपी की उम्मीदवार हैं। जो कि पीडब्ल्यूडी
में चीफ इंजीनियर भी रह चुकी हैं।
कांग्रेस पार्टी ने भी एक महिला उम्मीदवार
रोजी थॉमसन को टेनिंग सीट से
उतारा था। जिन्होंने ग्रेजुएट तक पढ़ाई की है। लेकिन जीत नहीं पाईं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here