असम के
नयनज्योति सैकिया
ने जीता मास्टरशेफ इंडिया
Trending
इंडिया के सबसे बड़े और पॉपुलर
कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया-7’
को फाइनली अपना विनर मिल गया है।
इस साल मास्टरशेफ इंडिया का खिताब
असम के नयनज्योति सैकिया ने जीता।
मास्टरशेफ का ये सीजन 36 कंटेस्टेंट्स के साथ
शुरू हुआ। इसके बाद टॉप 16 कंटेस्टेंट्स चुने गए
और फिर 7 के बीच आखिरी मुकाबला हुआ।
शो जीतने के पर नयनज्योति को
ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का इनाम मिला।
असम के संता सरमाह शो के फर्स्ट
रनर-अप और मुंबई की सुवर्णा बागुल सेकेंड
रनर-अप बनीं। दोनों को 5-5 लाख रुपए
इनाम के तौर पर मिले।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here