नई दुनिया के
नए तानाशाह पुतिन
के सपोर्ट में
Trending
यूक्रेन-रूस युद्ध चलते एक साल बीत चुका
है। इसके चलते अब दुनिया में राजनीतिक
खेमेबंदी की तस्वीर स्पष्ट हो रही है।
इसी हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
ने रूस में पुतिन के साथ डिनर किया
और अपने समर्थन की मुहर लगा दी।
उत्तर कोरिया के किम जोंग उन से लेकर
ईरान के अली खामेनेई, सऊदी अरब के
किंग अब्दुल्ला और सीरिया के बशर
अल असद तक रूस के समर्थन में हैं।
इस युद्ध का ही असर है कि अपनी
दुश्मनी भुलाकर सऊदी अरब और
ईरान बातचीत को भी तैयार हो गए हैं।
यही नहीं, बेलारूस, माली, सूडान, एरिट्रिया,
क्यूबा और निकारागुआ जैसे जो भी देश
रूस के समर्थन में दिख रहे हैं, सभी
निरंकुश शासकों के अधीन हैं।
कुछ विशेषज्ञ तो सहयोग के इस मंच को
Autocracy Inc. यानी निरंकुश शासकों
की मल्टीनेशनल कंपनी का नाम दे रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here