दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज यात्रा पर निकलने के लिए ‘एमवी गंगा विलास’ तैयार है। यह वाराणसी में रामनगर बंदरगाह पर है।
13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 3,200 किलोमीटर के लंबे सफर के लिए रवाना होंगे। क्रूज वाराणसी से चलकर बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ जाएगा।
इस रिवर क्रूज में 32 विदेशी टूरिस्ट होंगे। वह 51 दिन की यात्रा करेंगे। क्रूज में 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं।
क्रूज का रूट- गंगा-भागीरथी-हुगली रिवर सिस्टम (नेशनल वॉटर वे 1), कोलकाता से धुबरी (इंडो बांग्ला प्रोटोकॉल रूट) और ब्रह्मपुत्र (नेशनल वॉटर वे 2)। रास्ते में 27 नदियां पड़ेंगी।
प्रमुख नदियां जो रास्ते में पड़ेंगी- गंगा, भागीरथी, हुगली, विद्यावती, मातला, सुंदरवन रिवर सिस्टम्स-5, मेघना, पद्मा, जमुना और ब्रह्मपुत्र।