नीता मुकेश अंबानी
कल्चरल सेंटर के ओपनिंग
का वीडियो वायरल
Trending
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की
ओपनिंग का एक इनसाइड वीडियो इन
दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए
लिखा- 'मुंबई में नीता और मुकेश अंबानी ने
देखने लायक कल्चरल सेंटर बनाया है। ये
दुनिया का सबसे बेहतरीन कल्चरल सेंटर है।'
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी
इस कार्यक्रम में शामिल होने के
लिए फैमिली के साथ भारत आईं।
इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में गीगी हदीद,
सैफ अली खान, दीपिका-रणवीर सिंह,
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
जैसे कई सेलिब्रिटीज पहुंचे।
कल्चरल सेंटर में परफॉर्मिंग आर्ट्स
के लिए तीन अलग-अलग स्पेस हैं।
सेंटर में 2000 सीटों का ग्रैंड थिएटर,
टेक्निकली एडवांस्ड 250 सीट का स्टूडियो
थिएटर और 12एस डायनामिक सीट क्यूब है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here