90 साल बाद भी
कायम है देविका का
किसिंग रिकॉर्ड
Trending
हिंदी सिनेमा की फर्स्ट लेडी और
ड्रैगन लेडी कही जाने वालीं देविका रानी
की आज 29वीं डेथ एनिवर्सरी है।
देविका उस दौर में फिल्मों में आईं,
जब महज तवायफें ही फिल्मों में काम
किया करती थीं।
समाज के खिलाफ जाकर देविका
ने न सिर्फ इंडस्ट्री में जगह बनाई बल्कि
पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहलाईं।
देविका रानी ने 1933 की फिल्म कर्मा में
4 मिनट लंबा किसिंग सीन दिया था। सबसे लंबे
किसिंग सीन का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।
देविका का ड्रेसिंग सेंस उस जमाने में बहुत
बोल्ड था। विदेश में भारतीय सिनेमा को पहचान
दिलाने का क्रेडिट भी इन्हीं को दिया जाता है।
30-40 के दशक में देविका ने
करीब 15 फिल्मों में काम किया और कई
फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here