केंद्र-राज्यों के
बीच फंसे
10 लाख ड्राइवर
Trending
दिल्ली ने हाल ही में बाइक टैक्सी के संचालन
पर रोक लगा दी है। लेकिन गुरुग्राम या नोएडा में
बाइक टैक्सी चलाने की परमिशन है।
दिल्ली सरकार का तर्क है कि टैक्सी
के तौर पर चल रही बाइक्स कॉमर्शियल
नहीं प्राइवेट रजिस्ट्रेशन वाले हैं।
ये तर्क देने वाला दिल्ली अकेला राज्य नहीं है।
इससे पहले तमिलनाडु, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ भी
इसी तर्क पर बाइक टैक्सी बैन कर चुके हैं।
देश भर में 10 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड
बाइक टैक्सी ड्राइवर्स हैं। फूड और ई-कॉमर्स
डिलीवरी में लगी बाइक्स को शामिल करें तो ये
संख्या 1 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।
अगर दिल्ली सरकार का तर्क सही हो तो ये
सभी बाइक ड्राइवर्स कानून तोड़ रहे हैं। लेकिन
सच्चाई ये नहीं है। केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर्स के
कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here