IPL में
1000 मैच का बना
रिकॉर्ड
Trending
आईपीएल ने 15 साल में 1000 मैचों का सफर
30 अप्रैल को तय कर लिया। मुंबई के वानखेड़े
स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस
के बीच हुए इस मैच को मुंबई ने जीता।
टूर्नामेंट के एक हजार मैचों में अब
तक 2,94,833 रन बन चुके हैं। इनमें 1,474
खिलाड़ियों को मौका मिला, जिन्होंने
26,711 चौके और 11,302 छक्के लगाए।
अब तक 14 मुकाबलों के रिजल्ट
सुपर ओवर से निकले और महज 5 मैच ही
बेनतीजा रहे। लीग के इतिहास में अब तक 78
शतक और 1509 अर्धशतक भी लगे हैं।
मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 135
मैच जीते। इतना ही नहीं, मुंबई ने 5 खिताब भी
अपने नाम किए हैं। जबकि चेन्नई सुपरकिंग
4 खिताब जीतकर दूसरे स्थान पर है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here