Trending
पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दक्षिण एशिया की
सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था करार दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी मुल्क
में आटा 155 रुपए, प्याज 220 रुपए किलो,
चिकन 350 रुपए किलो, केला 119 रुपए दर्जन,
सेब-170 रुपए किलो मिल रहा है।
असल में, पाकिस्तान में पिछले
साल जुलाई में बाढ़ आई थी, जिससे फसलों
को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था।
आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना
है कि पाकिस्तान को फौरी राहत के
लिए 33 अरब डॉलर की जरूरत है।
विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 10 अरब डॉलर
का मदद देने का भरोसा दिया है।
10 अरब डॉलर की यह मदद खैरात
नहीं बल्कि कर्ज के तौर पर पाकिस्तान
को दिया जाएगा। पाकिस्तान को यह तीन
साल तक किश्तों में मिलेगा।
सऊदी अरब और UAE सहित अन्य
देशों ने भी पाकिस्तान की तत्काल
4 अरब डॉलर की मदद पहुंचाई है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here