तंगहाल देशों की
बैठक में शामिल
हुआ पाक
Trending
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ
कतर में होने वाली UN की लीस्ट डेवलप्ड
कंट्रीज(LDC) की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
इसमें दुनिया भर के 46 सबसे गरीब
और तंगहाल देश शामिल होंगे।
UN की ये कॉन्फ्रेंस 9 मार्च तक चलेगी। इसमें
इन देशों के विकास के बारे में चर्चा की जाएगी।
माना जा रहा है कि इस दौरान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपने देश के लिए
नए लोन की भी जुगत लगाएंगे।
इन लीस्ट डेवलप्ड कंट्रीज को UN से
कई तरह की रियायतें भी मिलती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here