फैन्स ने कहा
‘परिणीति भाभी
जिंदाबाद’ 

Trending

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो
आईपीएल मैच का है, जहां पूरा स्टेडियम
‘परिणीति भाभी जिंदाबाद’ के नारों से
गूंजता नजर आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
परिणीति-राघव जल्द एक दूसरे से सगाई करने
वाले हैं। हालांकि कपल की तरफ से अभी तक
कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। 

कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया
पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में राघव
और परिणीति एक साथ आईपीएल मैच
देखते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो और तस्वीरें मोहाली
स्टेडियम की हैं। कपल वहां पंजाब किंग्स
वर्सेज मुंबई इंडियन्स का मैच
देखने के लिए पहुंचे।

कपल ने ब्लैक कलर के आउटफिट
में ट्वि्निंग की। राघव चड्ढा ने ब्लैक कलर की
शर्ट पहनी तो परिणीति चोपड़ा ब्लैक
वनपीस में नजर आईं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here