शक्की पति में करवा रहे बच्चे की DNA टेस्टिंग
फोरेंसिक लैब्स में
खुलते चीटिंग के राज
लिव-इन में रहने वाले कपल्स से लेकर
शादीशुदा जोड़े तक पार्टनर की बेवफाई के सबूत
जुटाने प्राइवेट फोरेंसिक लैब्स पहुंच रहे हैं।
इन फोरेंसिक लैब्स में रिलेशनशिप टेस्ट,
प्री-नैटल टेस्ट, इन्फिडेलिटी टेस्ट, सीमेन
डिटेक्शन टेस्ट किए जा रहे हैं।
पॉलिग्राफ टेस्ट, वॉइस स्ट्रेस एनालिसिस जैसी
जांच से भी रिश्तों में सच्चाई आंकी जा रही है।
इन जांचों में 10 हजार से 2 लाख रुपए तक
खर्च होते हैं। लैब्स का दावा है कि उनकी रिपोर्ट
की एक्यूरेसी 99.99 फीसदी से ज्यादा है।
प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन सर्विसेज का
ग्लोबल मार्केट 2022 में 1505.86 अरब रुपए
का रहा और 2032 तक इसके 2333.26 अरब
रुपए पहुंचने का अनुमान है।
दुनिया भर में DNA फोरेंसिक मार्केट 2022
में 206.85 अरब रुपए का रहा। जिसके 2032
तक 455.07 अरब रुपए पहुंचने का अनुमान है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here