शाहरुख खान ने बिग बजट फिल्म
‘पठान’ के साथ चार साल बाद बिग
स्क्रीन पर वापसी की है।
भारत में पठान 25 जनवरी को रिलीज
होने वाली है। वहीं विदेश में फिल्म के टिकट
की रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हो रही है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
में अबतक 50 हजार डॉलर के टिकटों
की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया में पहले ही दिन 3,000
टिकट एडवांस बुक किए गए, जिसकी
कुल कीमत 65 हजार डॉलर हैं।
जर्मनी में पांच दिन के ओपनिंग वीकेंड
के लिए अबतक 8500 टिकट बिक चुके हैं,
सिर्फ फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए 4000
से ज्यादा टिकटें बिकी हैं।
यह आकड़ा KGF-2 की एडवांस
बुकिंग से कहीं ज्यादा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here