महंगाई में बच्चे
पैदा करने से
बच रहे लोग
Trending
दुनिया के कई देशों में यंग कपल
बच्चे पैदा करने से बच रहे हैं।
ऐसा बढ़ती महंगाई के चलते हो
रहा है। उन्हें लगता है कि वे इस महंगाई
में बच्चे का खर्च नहीं उठा सकते।
इस ट्रेंड को ‘चाइल्ड फ्री’ और ‘नो किड्स
लाइफस्टाइल’ कहा जा रहा है।
पीआरसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक
अमेरिका के हर 5 में से 1 कपल ‘नो किड्स
लाइफस्टाइल’ को फॉलो कर रहा है।
इसके अलावा इंग्लैंड, जापान और चीन
जैसे देशों में भी यह ट्रेंड बढ़ रहा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here