नाइजीरिया में
ट्रेनिंग ले रहे हैं
साइबर ठग

Trending

जामताड़ा, अलवर और मेवात के बाद
साइबर ठग अब हैकिंग और फिशिंग में ट्रेनिंग
के लिए नाइजीरिया जा रहे हैं।

अहमदाबाद के कुछ युवा, लोगों को ऑनलाइन
धोखा देने के तरीके पर प्रैक्टिकल से लेकर थ्योरी
की पढ़ाई करने के लिए नाइजीरिया गए हैं।

होम मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने
कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब बड़े
अपराधी ठगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

इसके पहले भी कई अपराधी झारखंड
के जामताड़ा, हरियाणा के मेवात और राजस्थान
के अलवर में ट्रेनिंग के लिए जा चुके हैं।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
तीन से चार लोग एक महीने की ट्रेनिंग के
लिए पिछले साल नाइजीरिया गए थे।

वहां प्रोफेशनल तरीके से थ्योरी, प्रैक्टिकल से
लेकर इंटर्न को ये सिखाया जाता है कि फर्जी
सोशल मीडिया प्रोफाइल कैसे बनाए जाते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here