नेताजी को समर्पित
राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल
का हुआ इनॉग्रेशन
Trending
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के
मौके पर प्रधानमंत्री के साथ-साथ 80 बाहरी
युवाओं को भी उन्हें श्रद्धांजलि देने का मौका मिला।
इन युवाओं का चयन पूरे देश से किया गया है,
जिनमें 35 लड़कियां और 45 लड़के शामिल थे।
पीएम मोदी ने इस मौके पर वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
को समर्पित आइलैंड पर बनने वाले स्मारक
के मॉडल का भी इनॉग्रेशन किया।
इवेंट में 80 युवाओं में 30 ऐसे भी होंगे, जिन्हें इस
खास मौके पर बोलने का भी मौका मिला।
पीएम लगातार इस पर जोर दे रहे हैं कि युवा
पीढ़ी देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले नेताओं के
योगदान और बलिदान को जाने और समझे।
प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि
आम लोगों के बिना ऐसे अवसर बस
एक इवेंट बनकर रह जाते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here