स्नेहदीप ने
5 भाषाओं में गाया गाना,
पीएम ने किया ट्वीट

Trending

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया'
काफी हिट रहा। 

इन दिनों इस गाने को लेकर सोशल मीडिया
पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

वीडियो में स्नेहदीप सिंह नाम का एक
शख्स इस गाने को पांच भाषाओं यानी मलयालम,
तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में गा रहा है। 

स्नेहदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया
पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया। 

ट्वीट करते हुए पीएम ने लिखा, 'इस अद्भुत
प्रस्तुति को देखा, स्नेहदीप सिंह की मधुर आवाज
के अलावा यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना
की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here