नवजात बच्चों संग
8 महीने मांद में रहती है
पोलर बियर

Trending

पोलर बियर बर्फिले इलाके में पाए जाते हैं।
इसलिए प्रेग्नेंट बियर की पहली प्राथमिकता
अपने बच्चों को मौसम की मार से बचाना है।

प्रेग्नेंट होने के बाद मादा बियर अपना
वजन बढ़ाना शुरू करती है और करीब दो
क्विंटल वजन बढ़ा लेती है।

इसी दौरान वो खुद ही बर्फ के भीतर
गुफानुमा मांद बनाती है, जहां बच्चों को
सुरक्षित जन्म दिया जा सके।

आमतौर पर ये जुंड़वा बच्चों को जन्म देती है,
जो बर्फीली जगह में जिंदा रहने के लिए कम से
कम दो साल तक अपना मां से चिपके रहते हैं।

करीब 8 महीने तक मम्मा बियर मांद से
बाहर नहीं निकलती। उसके शरीर की गर्मी और
दूध से बच्चे गर्म और स्वस्थ रहते।

बसंत के मौसम में वो अपने बच्चों को मांद से बाहर
निकालती है। करीब 4 महीने की उम्र में बच्चें मां की मदद से अपना पहला ठोस शिकार खाते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here