सतीश कौशिक की
होली-पार्टी वाले फार्म
 हाउस से मिलीं दवाइयां

Trending

एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मृत्यु
की जांच कर रही पुलिस दिल्ली के फार्म
हाउस पहुंची। कौशिक निधन के एक दिन
 पहले यहीं होली पार्टी में शामिल हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
पुलिस को फार्म हाउस की तलाशी
में कुछ दवाइयां मिली हैं।

पुलिस फार्म हाउस के मालिक
 से पूछताछ करना चाहती थी,
लेकिन वह फरार है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सतीश की
मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। इसीलिए
 उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,
फिलहाल डिटेल्ड रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का
कहना है कि सतीश के निधन की
खबर हॉस्पिटल से मिली थी।

पुलिस का कहना है कि कौशिक की
तबीयत बिगड़ने से लेकर हॉस्पिटल
पहुंचने तक उनके साथ कौन था, क्या
  हुआ? इसकी जांच की जा रही है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here