पटना जंक्शन की
TV पर चली पोर्न मूवी 

Trending

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे TV
स्क्रीन पर अचानक से पोर्न वीडियो चलने लगा।
यह वीडियो करीब 3 मिनट तक चलता रहा।

रेलवे स्टेशन पर जिस वक्त पोर्न वीडियो
चल रहा था, उस समय पैसेंजर्स की भारी भीड़ थी। 

TV स्क्रीन पर जिस वक्त एडवर्टाइजमेंट
से जुड़े वीडियो चलाए जाने थे, उसी दौरान
यह अश्लील वीडियो चलने लगा। 

प्लेटफॉर्म पर मौजूद पैसेंजर्स ने RPF
और GRP को तत्काल इसकी जानकारी दी।
इसके बाद RPF ने तत्काल संबंधित एजेंसी को
फोन कर अश्लील फिल्म बंद करने को कहा।

विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल रूम में
छापेमारी की गई तो वहां के कर्मचारी अश्लील
फिल्म देखते पाए गए। हालांकि RPF को देखते ही
उन लोगों ने तत्काल इसे डिलीट कर दिया। 

एजेंसी दत्ता कम्यूनिकेशन, उसके ऑपरेटर और
स्टाफ के खिलाफ RPF ने FIR दर्ज की है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here