प्रीटी जिंटा ने
टीम के लिए बनाए
120 पराठे

Trending

पंजाब किंग्स की मालकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रीटी जिंटा ने अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए
120 आलू के पराठे बनाए। 

प्रीटी ने एक इंटरव्यू में इसका
जिक्र किया और बताया कि 2009 में
IPL मैच के दौरान ऐसा हुआ।

असल में, होटल में आलू के पराठे बेहद ही
खराब मिल रहे थे। जिसके बाद प्रीटी ने होटल
वालों को आलू के पराठे बनाने सिखाए।

प्रीटी ने बताया, 'उसी समय टीम के
खिलाड़ियों ने पूछा कि क्या वो सभी के लिए
पराठे बना सकती हैं, मैंने कहा नहीं, लेकिन अगर
आप लोग मैच जीतते हैं तो मैं पराठे बनाऊंगी।'

सौभाग्य से अगला मैच प्रीटी की टीम ने जीता।
जिसके बाद ही प्रीटी को 120 पराठे बनाने पड़े।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here