बॉनी गेब्रियल बोलीं-मैं फैशन इंडस्ट्री
बॉनी गेब्रियल इस सवाल का जवाब दें बनीं मिस यूनिवर्स
अमेरिका की आर बॉनी गेब्रियल ने
मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम
कर लिया है।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के
बाद आर बॉनी गेब्रियल स्टेज पर
इमोशनल हो गईं।
कम उम्र में आर बॉनी गेब्रियल घरेलू हिंसा
और मानव तस्करी का शिकार हुई महिलाओं
को डिजाइन की क्लासेस देती हैं।
मिस यूनिवर्स टाइटल के लिए आर बॉनी ग्रेब्रियल
को पूछा गया -मिस यूनिवर्स बनती हैं तो
आप यह प्रदर्शित करने के लिए कैसे काम
करेंगी कि यह सशक्त और प्रगतिशील
संगठन है?
जवाब में गेब्रिएल ने कहा, मैं फैशन
इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह
ट्रॉन्सफॉर्म करना चाहूंगी।
गेब्रिएल ने कहा, फैशन डिजाइनिंग में
13 साल शिद्दत से काम करने के बाद मैं
फैशन का इस्तेमाल अच्छाई के लिए
करना चाहूंगी।
गेब्रिएल ने कहा, मैं अपने कपड़े खुद
बनाती हूं। मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग और घरेलू
हिंसा का शिकार हुई महिलाओं को सिलाई
करना सिखाती हूं और उन्हें आत्मनिर्भर
बनने के लिए मोटिवेट करती हूं।
गेब्रिएल बोली-हमें अपने यूनीक टैलेंट
से समाज में फर्क लाना होगा। हम सभी में
कुछ खास है। अगर हम अपने हुनर के बीज
को सींचते हैं और उससे दूसरों को
प्रभावित कर सकते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here